Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Hardoi में लुटेरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े 20 हजार लूट कर भागे, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Hardoi में लुटेरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े 20 हजार लूट कर भागे, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

By up bureau 

Updated Date

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लुटेरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह दिनदहाड़े लूट के वारदात को अंजाम दे रहे हैं। आज बैंक से पैसा लेकर निकले एक शख्स के हाथ से लुटेरे बैग लेकर भागे। दिनदहाड़े हुए इस वारदात से हड़कंप मच गया, हालांकि पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए लुटेरे को दौड़कर पकड़ लिया।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

जानकारी के अनुसार पिहानी कोतवाली इलाके के कटरा बाजार निवासी विपिन बिहारी वैश्य सर्राफा व्यवसाई है। आज वह बैंक ऑफ़ इंडिया कटरा बाजार की शाखा से 20 हजार रूपये अपने खाते से निकाल करला रहे थे। रुपए निकाल कर वह जैसे ही बाहर निकले तभी लुटेरा विपिन बिहारी बैग छिनकर भाग गया। हालांकि हल्का नंबर दो में तैनात सिपाही योगेश कुमार ने लुटेरे को दौड़ा कर पकड़ लिया। व्यापारियों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है और वहीं कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ का कहना है की घटना की जांच की जा रही है, सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नहीं है पुलिस का डर

कोतवाली पिहानी में शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित सर्राफा व्यवसाई विपिन बिहारी वैश्य ने कहा कि बेखौफ ने तो इंतहा कर दी, कस्बे की प्रमुख बाजार कटरा बाजार में लूट करने का दुस्साहस कर कस्बाई पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है। हालांकि हल्का नंबर दो में तैनात कांस्टेबल योगेश कुमार लुटेरे को पकड़ लिया। बताया जाता है कि योगेश कुमार बैंक ऑफ़ इंडिया के निकट किराए पर रहते हैं। वह उस समय कोतवाली जा रहे थे।

पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप
Advertisement