गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जीआरपी ने गोरखपुर के प्लेटफार्म नंबर 9 से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके बैग से 18 लाख नकद बरामद हुए हैं। पुलिस ने जब आरोपी से रुपए के बारे में पूछताछ की, तो उसके बारे में सही जानकारी नहीं दे सका।
पढ़ें :- गोरखपुर के ‘मरीन ड्राइव’ पर मिलेगा उत्तर भारत के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुत्फ, CM योगी करेंगे उद्घाटन
आरोपी युवक को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया है। गोरखपुर जीआरपी के सीओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता को देखते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी इन रुपए को लेकर कोलकाता जा रहा था। उसके पास से जनरल क्लास का टिकट मिला है। इसे ये रुपए कोलकाता में किसी को देने थे। आरोपी की पहचान गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र के सोनबरसा के रसूलपुर के दीपराज गुप्ता के रूप में हुई है।