क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 24 साल की सारा ने लंदन यूनिवर्सिटी से मेडिसिन की पढ़ाई की है। सारा को एक्टिंग में काफी रुचि है और वह इसके गुर भी सीख रही हैं। सारा ग्लैमर वर्ल्ड में नाम कमाना चाहती हैं। सारा पेशे से प्रोफेशनल मॉडल हैं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सारा कब और किस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी।
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
कुछ समय पहले भी सारा की बॉलीवुड डेब्यू करने की खबरें सामने आईं थी। कहा जा रहा था कि सारा अभिनेता शाहिद कपूर के अपोजिट बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। लेकिन बाद में उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने इन ख़बरों को ख़ारिज कर दिया था। वहीं अब एक बार फिर से सारा की बॉलीवुड में डेब्यू की खबरे जोरों शोरो से चलने लगी हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि लाइमलाइट से दूर रहने वाली सारा जब अभिनय जगत में कदम रखेंगी तो अपनी एक्टिंग स्किल लोगों को अचंभे में डाल सकती हैं। हालांकि,यह तो वक्त ही बताएगा कि इस खबर में कितना सच है और कितना झूठ।