Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. सलमान खान ने खुद की सेफ्टी का किया खास इंतजाम…विदेश में मंगाई बुलेटप्रूफ कार…..

सलमान खान ने खुद की सेफ्टी का किया खास इंतजाम…विदेश में मंगाई बुलेटप्रूफ कार…..

By Shahi 

Updated Date

सलमान ने खरीदी बुलेटप्रूफ कार

पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार

बॉलीवुड के सबके चहते सालमान खान सुखियों में बने हुए हैं….पिछले कई महीनों से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है…..जिसके चलते एक्टर को वाई प्लस कैटेगिरी की सिक्योरिटी दी गई है….वहीं अब इसके चलते सलमान ने खुद भी अपनी सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त कर लिया है…सलमान खान ने एक महंगी बुलेट प्रूफ्र गाड़ी ली है….सलमान खान को अक्सर शानदान व्हाइट कार में ट्रैवल करते हुए देखा जा रहा है…सलमान की नई गाड़ी बेहत एक्सपेंसिव बुलेटप्रुफ निसान पेट्रोल एसयूवी है….जानकारी के मुताबिक ये कार अभी इंडियन मार्केट में उपलब्ध नहीं है…और इसे स्पेशली सलमान खान ने इम्पोर्ट किया है…..

 

राइफल के हमले से भी रखती है सेफ

सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई और गैंग से जान की मारने की धमकी मिल चुकी है..जिसको लेकर सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है…..जानकारी के मुताबिक सलमान खान की नई कार बुलेटप्रूफ कार कथित तौर पर B6 या B7 लेवल की सिक्योरिटी वाली है….आपको बता दे किं B6 बैलिस्टिक प्रोटेक्शन और 41 मिमी मोटे ग्लास के साथ हाई पावर वाली राइफल से हमले किए जाने पर भी कार में बैठे लोगों को सेफ रखती है….वहीं B7 78 मिमी मोटे ग्लास के साथ कार के अंदर बैठे लोगों को हमले से बचाती है…यह कार कथित तौर पर सलमान खान की पिछली टोयोटा लैंड क्रूजर की जगह लेगी….जिसे बुलेटप्रूफ ग्लास के साथ मोडिफाई किया गया था…..

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम

 

बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से मिली थी धमकी

वहीं पिछले दिनों एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी…इसके बाद बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बराड़ ने सलमान को धमकी भरी ईमेल भी भेजी थी…..सलमान खान के करीबी दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने दावा किया था…कि जब वह एक्टर के बांद्रा कार्यालय गए तो उन्हें जॉर्डन पटेल के इनबॉक्स में धमकी भरा ईमेल देखा इसके बाद पुलिस स्टेशन में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई….

Advertisement