Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रामजी लाल के समर्थन में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में पल्लवी पटेल

रामजी लाल के समर्थन में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में पल्लवी पटेल

By up bureau 

Updated Date

रामजी लाल के समर्थन में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में पल्लवी पटेल

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बीते दिन बुधवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना के प्रदर्शन के दौरान हंगामा और तोड़फोड़ हुई। उसी को लेकर लखनऊ के अटल चौक पर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

सपाइयों ने अटल चौक पर योगी सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष की अगुआई में यह प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया।

योगी सरकार मुर्दाबाद के लगे नारे

समाजवादी पार्टी के 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने मौजूदा सरकार पर दलितों के अपमान करने का आरोप लगाते हुए योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर उनको ईको गार्डन धरना स्थल भेज दिया। प्रदर्शन का समर्थन करने अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल भी दल के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गईं। पुलिस ने उन्हें भी कस्टडी में ले लिया। आगरा में हुए रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले का विरोध कर रही थीं।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
Advertisement