Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे सिद्धपीठ हथियाराम मठ, किया रुद्राभिषेक

संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे सिद्धपीठ हथियाराम मठ, किया रुद्राभिषेक

By Rajni 

Updated Date

गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत बुधवार को गाजीपुर पहुंचे। जखनियां स्थित सिद्ध पीठ हथियाराम मठ पर हो रहे चतुर्मास अनुष्ठान में भाग लिया। पहले दिन उन्होंने देवी बुढ़िया माई, सिद्धिदात्री माता का पूजन-अर्चन के बाद ज्योतिर्लिंग का दर्शन करते हुए रुद्राभिषेक किया।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

गुरुवार को मोहन भागवत मंगलभवन के पास नौ ग्रह वाटिका की स्थापना करेंगे। इसके बाद मिर्जापुर के लिए रवाना होंगे। सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर संघ प्रमुख मोहन भागवत का भव्य स्वागत और सत्कार किया गया। मुख्य द्वार पर पहुंचते ही पुष्प वर्षा हुई।

महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति ने पुष्प गुच्छ दिया। मोहन भागवत की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब थे। संघ प्रमुख की सुरक्षा में गाजीपुर समेत आसपास के छह जनपदों की करीब 1200 पुलिस, पीएसी और स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई थी।

22 जुलाई को वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मंदिर प्रमुखों के महासम्मेलन का करेंगे शुभारंभ 

संतों का सानिध्य पाने के लिए मोहन भागवत पांच दिवसीय काशी दौरे पर मंगलवार शाम वाराणसी पहुंचे हैं। अपनी यात्रा के अंतिम दिन 22 जुलाई को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में आयोजित तीन दिवसीय मंदिर प्रमुखों के महासम्मेलन के शुभारंभ सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसमें दुनिया भर के 25 देशों के मंदिरों के प्रतिनिधि, महंत और मुख्य कार्यपालक अधिकारी शामिल होंगे।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Advertisement