कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच ने कहा कि दबखेड़ी से पिहोवा तीर्थ तक सरस्वती नदी कॉरिडोर के कार्य का आज शुभारंभ किया गया है। यह कार्य सरस्वती के बीच से गाद निकालने का शुभारंभ ज्योतिसर से किया गया है।
पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा
पहले चरण में मुर्तज़ापूर के पुल तक क़रीब 14 किलोमीटर के क्षेत्र में संपन्न होगा। इसमें 3-4 महीने का समय के लिए यह कार्य शुरू किया गया ताकि सरस्वती नदी में पानी कैपेसिटी बढ़ाई जा सके। धूमन सिंह किरमच ने बताया कि सरस्वती नदी में गाद कई फुट तक जमा है। उसे बड़ी मशीन से निकाला जाएगा और पानी का बहाव तेजी से करने के लिए कार्य किया जाएगा।