नई दिल्ली, 05 मई। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा की याचिका पर सुनवाई जुलाई तक के लिए टाल दी है। जस्टिस विनीत सरन की अध्यक्षता वाली बेंच ने सुनवाई टालने का आदेश दिया। यह मामला उनके जाति प्रमाणपत्र से जुड़ा हुआ है।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की संसद भवन के उद्घाटन वाली याचिका
बाम्बे हाई कोर्ट ने 8 जून, 2021 को उनका जाति प्रमाणपत्र खारिज किया था। हाई कोर्ट ने कहा था कि नवनीत कौर ने फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र हासिल किया था। 22 जून, 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद नवनीत कौर की संसद सदस्यता बच गई थी। अगर हाई कोर्ट का आदेश बरकरार रहता है तो नवनीत कौर की संसद सदस्यता खतरे में पड़ जाएगी।