Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रायबरेली में स्कूल बस और वोल्वो में आमने-सामने टक्कर, बच्चों में मची चीखपुकार, ड्राइवर व कंडक्टर गंभीर

रायबरेली में स्कूल बस और वोल्वो में आमने-सामने टक्कर, बच्चों में मची चीखपुकार, ड्राइवर व कंडक्टर गंभीर

By Rakesh 

Updated Date

रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में छात्रों से भरी स्कूल बस और टूरिस्ट बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। स्कूल बस को सामने से आ रही वोल्वो बस ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ड्राइवर व कंडक्टर समेत तीन स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां ड्राइवर की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

घटना सलोन कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास की है। दिल्ली को जाने वाली प्राइवेट बस से निमिषा कान्वेंट स्कूल की बच्चों से भरी बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद बच्चों में चीखपुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से बस के ड्राइवर संजय पांडे व कंडक्टर कदही लाल समेत बच्चों को नीचे उतारा गया। दुर्घटना में दो बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। जबकि ड्राइवर व कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Advertisement