लखनऊ। यूपी में रविवार (13 अगस्त) को बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अवकाश नहीं रहेगा। यह निर्णय योगी सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ और ‘मेरी माटी- मेरा देश’ कार्यक्रमों के आयोजन के चलते लिया है।
पढ़ें :- UP: फतेहपुर में चलती बस से कंडक्टर ने छात्रों को धकेला, कुचलने से एक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
अन्य दिनों की भांति विद्यालय अपने समय से ही खुलेंगे। साथ ही विद्यालय में बच्चों के भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। मध्यान भोजन प्राधिकरण के आदेशानुसार ‘हर घर तिरंगा’ और ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रमों के मद्देनजर रविवार का अवकाश निरस्त किया गया है।