अयोध्या। शासन ने अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसएफ को सौंप दी है। सीआईएसएफ की सुरक्षा व्यवस्था ऐसी रहेगी कि भक्तों को कोई परेशानी न हो और वे रामलला का सुगम दर्शन कर सकें। इसी सिलसिले में सीआईएसएफ के अधिकारियों ने अयोध्या पहुंचकर रामजन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया।
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम
सीआईएसएफ के डीजी शीलवर्धन व डीआईजी सुमंत सिंह ने आईजी जोन पीयूष मोर्डिया के साथ निर्माणाधीन रामजन्म भूमि पथ व रामजन्म भूमि परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ परिसर में ही बैठक की गई।
श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार सीआईएसएफ के सुरक्षा प्लान को शासन से मंजूरी मिल गई है। अब इस प्लान के क्रियान्यवन को लेकर बुधवार को निरीक्षण किया गया है। रामजन्मभूमि की सुरक्षा में आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा। यात्रियों का सामान रखने व पार्किंग की सुविधा रामजन्मभूमि परिसर से कुछ दूरी पर हो, ऐसी चर्चा हुई है।
रामलला के दर्शनार्थी अपने साथ मंदिर में प्रसाद के अलावा कुछ नहीं ले जा सकेंगे। बैठक में सीसीटीवी कैमरे, माडर्न कंट्रोल रूम को लेकर विचार विमर्श हुआ। लगेज स्कैनर रामजन्म भूमि पथ पर किस स्थान पर लगाया जाए, इसे लेकर भी विचार किया गया।