Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः स्कूल में बालक की लाश मिलने से सनसनी

छत्तीसगढ़ः स्कूल में बालक की लाश मिलने से सनसनी

By Rajni 

Updated Date

रायगढ़। चिराईपानी के शासकीय स्कूल में बालक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हनी ट्रैपिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख उगाही

शहर के कोतरा रोड़ थाना अंतर्गत किरोड़ीमल नगर के पास चिराई पानी गांव के एक शासकीय स्कूल भवन में 11 वर्षीय बालक की लाश मिली। सूचना मिलते ही एसडीओपी,  कोतरा रोड पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर गई और जांच पड़ताल शुरू की।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार देर शाम से ही बालक घर से लापता हो गया था। रात तक परिजनों ने लापता बालक की खोजबीन की। जब शुक्रवार सुबह चिरई पानी के शासकीय स्कूल के अंदर एक कमरे में लापता बालक की लाश मिलने की सूचना मिली तो लोग अंचभित रह गए।

प्रारंभिक जांच के दौरान ग्रामीणों से मिली जानकारी और घटना के साक्ष्य के आधार पर पुलिस मृतक के परिवार की एक युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम
Advertisement