लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के सादातगंज इलाके से लापता मेडिकल कॉलेजकर्मी का मदेगंज में शव मिलने से सनसनी फैल गई। आमिर नामक युवक ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था। युवक ने वायरल वीडियो में उन लोगों के नाम बताए थे, जिन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
पढ़ें :- खेत में पानी लगा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली
बताया जाता है कि 27 जून की सुबह 8:00 से इसी डर से युवक लापता हो गया था। प्रेम संबंध के चलते युवक को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी । घटना के बाद घरवालों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल है। थाना सहादतगंज शिया यतीम खाने के निकट रहने वाला आमीर कई दिनों से लापता था।