फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में दो मौत से सनसनी फैल गई। सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने वारदात को अंजाम दिया। युवक ने पहले पत्नी की जान ले ली। इसके बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के विजेंद्र कॉलोनी में हुई।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
बीएसएफ में तैनात एसआई रंजीत सिंह के पुत्र दीपक (30) और पत्नी शशि यादव (26) परिवार के साथ रह रहे थे। दंपती के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। रविवार को सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद शाम को फिर से दोनों में झगड़ा हुआ तो छोटे भाई ने शांत करा दिया।
रविवार देर रात डेढ़ बजे के आसपास कमरे से फायर की आवाज आई तो परिवारवालों की नींद खुली। परिवार ने देखा कि बाहर के कमरे में दीपक का शव खून से लथपथ पड़ा था। जबकि पत्नी शशि का शव कमरे में बेड पर था। उसकी हत्या गला दबा कर की गई थी। दोनों शवों को देख कर परिवार में चीख पुकार मच गई।