सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) टीवी एक्टर सिद्धार्थ रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के बाद जबरदस्त पॉपुलर हुए थे, पिछले साल हार्ट अटैक की वजह से 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला दुनिया छोड़ गए थे , सिद्धार्थ शुक्ला महज 40 साल की उम्र में काफी पॉपुलर थे . टीवी एक्टर और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला आज हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनकी याद फैंस के दिलों से अभी तक नहीं निकल पाई है. फैंस उनकी और शहनाज गिल की केमिस्ट्री को काफी पसंद करते थे ,सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की पहली पुण्यतिथि पर शहनाज गिल के नजर न आने से फैंस काफी नाराज दिखे
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
टीवी शो ‘बालिका वधू’ से घर-घर में सिद्धार्थ शुक्ला को पहचान मिली थी. ‘बिग बॉस 13’ शो का हिस्सा बनने के बाद तो सिद्धार्थ की पॉपुलैरटी दोगुनी हो गई थी. शो के दौरान सिद्धार्थ की कई कंटेस्टेंट के साथ नोंक-झोक होती रहती थी तो कई के साथ जबरदस्त याराना रहा. इस शो के बाद ही शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री की वजह से फैंस ने ‘सिडनाज’ नाम दे दिया था.
उनके परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं. सिद्धार्थ शुक्ला जब मॉडलिंग कर रहे थे, तब उनके पिता अशोक शुक्ला का लंग्स की बीमारी के कारण निधन हो गया था.सिद्धार्थ शुक्ला आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके फैंस उन्हें बेहद याद करते हैं.