अमरोहा। यूपी के अमरोहा जिले के 5 गांवों में बाढ का पानी घुसने से ग्रामीणों का जीवन मुश्किल में पड़ गया है। खाने-पीने का सामान न होने से लोग परेशान हो गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की गुहार लगाई है।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
किसानों की हजारों बीघा फसल नष्ट हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाकर देखें और जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएं। क्योंकि लगातार पहाड़ों पर हो रही तेज बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है।
बिजनौर बैराज से रोज
छोड़ा जा रहा है पानी
बिजनौर बैराज से रोज पानी छोड़ा जा रहा है। इंसानों के साथ-साथ पशु भी चारे के लिए परेशान हो गए हैं। अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है। अमरोहा जनपद की धनोरा तहसील में आने वाले मोहसनपुर, रसूलपुर, रमपुरा, मुस्तकम, पपसरी खादर गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। पानी ने पूरी तरह इन गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है।
पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
ग्रामीणों का जीवन बद से बदहाल हो गया है। क्योंकि जैसे-जैसे बिजनौर बैराज से पानी छोड़ा जाएगा इनकी हालत और भी बदतर होती चली जाएगी। ग्रामीणों को खाने-पीने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण प्रशासन से भी गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें गांव से निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जाए। बाढ़ खंड चौकी पर भी ताला लटका है।
डीएम राजेश कुमार त्यागी का कहना है कि जिन गांवों में बाढ़ आई है उनमें प्रशासन द्वारा नावों की व्यवस्था करा दी गई है। ग्रामीण समरपाल ने बताया कि प्रशासन ने गांव के बाहर जो बांध है उसे नहीं बनवाया है इसलिए बरसात के मौसम में इन गांवों में पानी आता है और हर साल हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अभी तक प्रशासन की तरफ से किसी ने भी आकर नहीं देखा है।