वाराणसी। पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर आने व गंगा आरती में शामिल होने व किसान सम्मान समारोह में शामिल होने को लेकर आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हल्ला बोला
पढ़ें :- जल्द ही काशीवासियोंऔर चंदौलीवासियों को मिलेगी रिंग रोड फेस -2 की सौगात, फरवरी महीने में उद्घाटन
अजय राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम बकायदे इवेंट मैनेजमेंट की तहत किया हुआ कार्यक्रम था, इवेंट के तरह इस कार्यक्रम को बनाकर दिखाया गया आम लोगों के बीच पंखे को देकर हाथों से हिला कर दिखाया गया जिससे कि मीडिया कवरेज करके इनको दिखाएं और यह अपनी खुद की वाह वाही लुटे ,अजय राय कहा कि किसानों को लेकर सरकार सिर्फ दिखावा करती है अगर वाकई इन्हें किसने की चिंता होती तो यह विगत दिनों सेवा पुरी के रहने वाले बेनीलाल मौर्य की हत्या भाजपा के लोगों ने कर दी जिसको लेकर बेनीलाल के परिजनों ने पूर्व भी शिकायत की थी मगर इस किसी तरह कोई सुनवाई नहीं हुई अगर यह किसानों के सच्चे हितैषी होते तो बेनीवाल के परिजनों से जाकर मिलकर के उनसे कुशल क्षेप पूछते अजय राय ने कहा कि किसान सम्मेलन कार्यक्रम इवेंट के मैनेजमेंट के तरह किया हुआ दिखावा था वही गंगा आरती में शामिल होने को लेकर कहा कि पीएम मोदी लगातार मां गंगा के पुत्र की बात होने की कहते हैं मगर गंगा में आरती करने के पूर्व मां गंगा के गोद में स्नान करने चाहिए बिना स्नान किए गंगा आरती में शामिल होना हिंदू धर्म के खिलाफ है यह दिखावटी व बनावटी मां गंगा के पुत्र हैं
अजय राय ने कहा कि बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पूर्व में पास निशुल्क बना करते थे मगर इस राम राज्य की सरकार है इस पास के बदले ₹3500 लेकर काशी वासियों के साथ छल किया
अजय राय ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहां की हम लोगों की गठबंधन सफल रही है हम सभी लोग आगे भी एक दूसरे के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और इस बुलडोजर वाली सरकार को उखाड़ फेंकेंगे