लखनऊ। UP STF को बड़ी कामयाबी मिली है। STF और इनामी बदमाश की मुठभेड़ हुई। STF की मुठभेड़ में इनामी बदमाश नीलेश राय ढेर हुआ। बिहार का कुख्यात बदमाश नोएडा में हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
मुठभेड़ में हुए ढेर बदमाश नीलेश पर था सवा दो लाख रुपए का इनाम। बदमाश नीलेश पर हत्या, डकैती, लूट, रंगदारी जैसे दो दर्जन से अधिक केस थे दर्ज। नोएडा के थाना रतनपुरी इलाके में हुई STF और बदमाश की मुठभेड़ में मारा गया।