मथुरा/ वृंदावन। धर्म नगरी वृंदावन में एक बार फिर कथा वाचक महामंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज द्वारा कथा के दौरान व्यास पीठ से श्री रामलीला के कलाकारों को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कहे जाने का वीडियो वायरल होने के वाद जहां साधु-संतों की भावना को ठेस पहुंची है वहीं सनातन के मानने वालों का गुस्सा भी देखने को मिलने लगा है।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
इसके बाद श्री राम और सीता जी के साथ अन्य कलाकारों को लेकर कथा व्यास पीठ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने वाले कथावाचक महामंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज के द्वारा शनिवार को एक प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए अभी सनातनियों और साधु-संतों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
इस दौरान उन्होंने अपने वायरल वीडियो को लेकर बोला कि काफी दिनों पहले कथा के दौरान भक्तों को उस समय ये बता रहा था कि बचपन में हमने देखा था कि गांव में रामलीला करने वाले कलाकार जोकि श्री राम, सीता जी और रावण सहित अन्य कलाकार जिस तरह से परदे के पीछे शराब के साथ अन्य नशा और पत्ता खेलते थे जोकि सही नहीं है।
कहा- वीडियो को एडिट करके दिखाया जाना गलत
क्यों कि हम सब की राम, सीता व अन्य कलाकारों में आस्था रहती है और उनके स्वरूप के दौरान पूजा पाठ करते थे। मगर उनका पर्दे के पीछे रूप कुछ और होता है परदे के सामने कुछ और। मगर इस वीडियो में एडिट करके जो दिखाया गया है, उसको लेकर गलत मानता हूं।
पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
मगर इसको लेकर जिसे भी ठेस पहुंची हो उनसे क्षमा मांगता हूं। वहीं उन्होंने ये भी बोला है कि आज किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें फोन पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी भी दी गई है। जिसके खिलाफ वो पुलिस में अपनी सुरक्षा और धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।