Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हरदोई में रोडवेज बस ने छात्र को कुचला, मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

हरदोई में रोडवेज बस ने छात्र को कुचला, मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

By HO BUREAU 

Updated Date

victim family

हरदोई। यूपी के हरदोई जिले के प्रताप नगर चौराहे के पास सड़क हादसे में छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। स्कूल से बड़े भाई के साथ घर लौट रहे चार साल के छात्र को रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया।

पढ़ें :- Hardoi : दहेज के लिए पत्नी को छत से फेंका, इलाज के दौरान महिला की मौत

बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रताप नगर चौराहा के मनोज त्रिपाठी ने छोटे पुत्र चार साल के शौर्य का नाम प्रताप नगर चौराहा स्थित एक निजी स्कूल में लिखाया था। शौर्य बड़े भाई हनी के साथ स्कूल पढ़ने गया था। दोपहर 12:20 पर वह भाई के साथ घर लौट रहा था।

प्रतापनगर चौराहे पर सीतापुर डिपो की बस ने शौर्य को रौंद दिया। जिससे शौर्य की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सैकड़ों लोगों ने चक्का जाम कर दिया। बेनीगंज कोतवाल संजय त्यागी ने लोगों को समझाकर करीब एक घंटे बाद ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु कराई।

Advertisement