Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराजः छात्रसंघ भवन पर मीडिया स्टडीज के छात्र की मौत

प्रयागराजः छात्रसंघ भवन पर मीडिया स्टडीज के छात्र की मौत

By Rajni 

Updated Date

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मीडिया स्टडीज के छात्र की मौत हो गई।  घटना छात्रसंघ भवन पर हुई। मृतक छात्र आशुतोष दुबे के परिजनों ने इलाज के अभाव में मौत का आरोप लगाया है।

पढ़ें :- UP: फतेहपुर में चलती बस से कंडक्टर ने छात्रों को धकेला, कुचलने से एक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम

परिजनों ने कहा कि विश्विद्यालय प्रशासन ने समय से एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया। परिजनों ने कहा कि अगर समय से एंबुलेंस मिलती तो बेटे की जान बच सकती थी। परिजनों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति, प्राक्टर, रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू के खिलाफ कर्नलगंज थाने में तहरीर दी है।

पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद मामले में कार्रवाई होगी। उधर, विश्विद्यालय प्रशासन ने मृतक छात्र के परिजनों के आरोपों को निराधार बताया। कहा कि जैसे ही डीएसडब्ल्यू को सूचना दी गई, वैसे ही एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया।

Advertisement