यमुनानगर। गुरुवार दोपहर बाद बूडिया इलाके के फतेहपुर गांव के नजदीक सोमनदी में नहाते समय डूबने से करीब 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। बिलासपुर क्षेत्र के मारवां गांव निवासी छात्र केशव जगाधरी के सेक्टर 17 में नाना-नानी के पास रहता था।
पढ़ें :- हरियाणाः प्रॉपटी डीलर के घर पर फायरिंग करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख की मांगी थी रंगदारी
वह 12वीं का छात्र था। गुरुवार को केशव अपने दो दोस्तों के साथ फतेहगढ के नजदीक सोमनदी में नहाने चला गया। पानी के तेज बहाव में फंस गया। कुछ ही देर में वह डूब गया। दोस्तों ने शेार मचाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।