सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर जनपद में दारोगा राम बाबू और सिपाही अनुज तिवारी पर जानलेवा हमला करना बदमाशों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आख़िरकार हमला करने वाले बदमाशों को सबक सिखा दिया।
पढ़ें :- Sultanpur : पत्रकार बिंद्रा यादव का निधन, राजनीति और मीडिया को झटका, इलाके में पसरा मातम
वही दरोगा और सिपाही पर हमला करने वाले बदमाश अब अपने पैरो पर चलने लायक नही है। लिस ने जबाबी कार्यवाई में उन्हे ठोक दिया है। दरअसल कुड़वार थाने में तैनात दरोगा राम बाबू और सिपाही अनुज तिवारी पर जानलेवा हमले को लेकर पुलिस टेंशन में थी।मगर अब पुलिस ने हमलावर अभय सिंह उर्फ शक्ति और शुभम से धाय धाय करते हुए सबक सिखा दिया। अभय और शुभम पुलिस की घेराबंदी में फंस गए इनकाउंटर्र में अभय और शुभम के पैर में गोली लगी है
फिलहाल पुलिस ने गोली से घायल अभय और शुभम को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि पुलिस को चकमा देकर तीसरा अभियुक्त फरार है जिसकी तलाश मे पुलिस जुटी है।