Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. गदर 2 के ट्रेलर लांच पर सनी के छलके आंसू

गदर 2 के ट्रेलर लांच पर सनी के छलके आंसू

By Shahi 

Updated Date

सनी देओल स्टारर गदर 2 के ट्रेलर लांच के मौके पर रफ एंड टफ रहने वाले सनी इमोशनल हो गए और उनकी आंखो से आंसू छलक आए जिसको उनकी आनस्क्रीन जोड़ीदार सकीना पोछंती नजर आई..दरअसल मौका सनी और अमीषा पटेल की बहुप्रतीक्षित फिल्म गदर 2 के ट्रेलर लांच का था जहां सनी भावुक हो गए और हो भी क्यों न,आखिर उनके फैंस के साथ ही उनके लिए भी ये बेहद स्पेशल मोमेंट था जहां 22 साल पहले जिए गए किरदार एक बार जीने का मौका मिल रहा है। फिल्म में सनी द्वारा निभाए गए किरदार तारा सिंह का एक एक डायलाग लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हुआ था…और अब एक बार फिर 11 अगस्त को गदर 2 वही इतिहास दोहराने वाली है जिसको लेकर फैंस के ट्वीट्स का अंबार लग गया है और ट्रेलर की झलक मिलते ही लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि मूवी सुपरहिट है तो कोई ‘तारा इजबैक’ कहकर स्वागत करता नजर आ रहा है आपको बता दे गदर एक प्रेम कथा साल 2001 में आई थी जिसे उस समय दर्शकों ने बेहद प्यार दिया था और अब 22 साल उसका सीक्वल गदर 2 आ रही है जिसके ट्रेलर लांच के मौके पर सनी और अमीषा दोनों ही फिल्म के किरदारों के गेटअप में पहुंचे थे…जहां सनी पीले कुर्ते में तारा सिंह के गेटअप में बेहद दमदार तो अमीषा लाल रंग के सूट में बेहद प्यारी नज़र आ रही थी…स्टेज पर पहुंचते ही लोगों का प्यार और एक्साइटमेंट देख सनी भावुक हो गए और उनके आंसू छलक पड़े..अब देखना ये है दर्शक थियेटर में सनी और अमीषा की इस फिल्म को कितना प्यार देते है।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Advertisement