महोबा। यूपी के महोबा जिले में तांत्रिक का बोरे में शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना जनपद के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ननौरा गांव की है। ननौरा गांव निवासी पप्पू सेन (45) बीते एक सप्ताह से अपने घर से लापता था। पप्पू सेन घर में तंत्र-मंत्र व झाड़फूंक का काम करता था। तांत्रिक पप्पू सेन अपने घर से एक विवाह कार्यक्रम में जाने के लिए निकला था, लेकिन वापस लौटकर नहीं आया।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
इसके बाद से परिवार के लोग लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों ने थाने में भी उसके गुमशुदा होने की शिकायत दी थी, लेकिन कहीं भी पप्पू का पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को घर से करीब एक किलोमीटर दूरी पर बने कुएं से उठती सड़ांध पर गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जहां पता चला कि कुएं में बोरे में बंद किसी का शव पड़ा हुआ है।
जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों की मदद से कुएं से शव को बाहर निकाला गया। जिसकी पहचान तांत्रिक पप्पू सेन के रूप में की गई। परिवार ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।