पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां संपत्ति विवाद को लेकर एक बेटे ने अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर उनका पैर काट डाला। यही नहीं, बचाने आई मां और बहन को भी बेरहमी से पीटा गया। यह घटना जहानाबाद थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव की है।
पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-
मिली जानकारी के अनुसार, रामबेटी नामक महिला ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा देवेंद्र कुमार और उसकी पत्नी ममता लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद कर रहे थे। 24 अप्रैल की रात दोनों ने मिलकर उनके पति भगवान दास पर बंका और लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में भगवान दास का एक पैर गंभीर रूप से कट गया, जिससे वह जीवनभर के लिए अपंग हो गए। शोर सुनकर जब रामबेटी और उनकी बेटी रजनी उन्हें बचाने पहुंचीं, तो दोनों को भी लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया।
घायलों का इलाज संजीवनी हॉस्पिटल में चल रहा है। पीड़िता ने बताया कि देवेंद्र कुमार पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पूरे परिवार को उससे जान का खतरा है।
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने देवेंद्र कुमार और उसकी पत्नी ममता के खिलाफ आईपीसी की धारा 109, 115(2) और 118(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, दोनों आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, जिससे पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।