लखनऊ। वैसे तो स्मृति ईरानी की अमेठी से हार की चर्चा पूरे देश में है लेकिन सियासी पंडितों को अब समझ में आया आखिर गांधी परिवार ने अपने करीबी किशोरी लाल शर्मा से क्यूं हरवाया। दरअसल 2014 में राहुल गांधी से हारकर भी स्मृति ईरानी मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा बन गयी थी लेकिन अब किशोरी लाल शर्मा से हार कर शायद उन्हें मंत्री बनने का मौका ना मिले. यानी गांधी परिवार ने मारा है चरखा दांव जीत भी मिल गयी और विरोधी की सियासत भी गयी , फिलहाल ये सियासत है यहाँ कुछ भी संभव है
- हिन्दी समाचार
- उत्तर प्रदेश
- अब समझ आया! इसलिए गांधी परिवार ने KL शर्मा से स्मृति ईरानी को हरवाया
अब समझ आया! इसलिए गांधी परिवार ने KL शर्मा से स्मृति ईरानी को हरवाया
By up bureau
Updated Date
अब समझ आया! इसलिए गांधी परिवार ने KL शर्मा से स्मृति ईरानी को हरवाया