पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जिले में नर्स की हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपी ने फांसी लगाकर जान दे दी। खेत में आरोपी युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मालूम हो कि शाहजहांपुर के एक पिज्जा हब में युवती की हत्या कर दी गई थी।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
वारदात के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुटी हुई थी। खेत में आरोपी युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के पंडरिया गांव की है।