सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में जोगिया कोतवाली क्षेत्र के गोनहा गांव में शनिवार रात कटहल के विवाद में महिला की जान चली गई। दबंगों ने 45 वर्षीय बासमती देवी की डंडे से मार मारकर हत्या कर दी। गांव के दो परिवारों में दो दिन से कटहल तोड़ने का विवाद चल रहा था। हत्या के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंची। आरोपी फरार है। वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि कटहल तोड़ने को लेकर विवाद चल रहा था। बताया कि कटहल बंदर ने तोड़ा था।
लोगों का शक था कि कटहल हम लोगों ने तोड़ा है। इसी शक पर दूसरा पक्ष मारपीट पर उतर आया और कुदाल की बेट से मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि विवाद को लेकर महिला की हत्या की गई है।