Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP में कांवड़ रूट की दुकानों पर दिखने लगा है दुकानदारों का नाम, पुलिस द्वारा जारी जांच अभियान

UP में कांवड़ रूट की दुकानों पर दिखने लगा है दुकानदारों का नाम, पुलिस द्वारा जारी जांच अभियान

By up bureau 

Updated Date

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की पुलिस कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले एक अभियान के तहत, कांवड़ रूट पर लगने वाले ठेलों और खाने-पीने की दुकानों पर मालिक का नाम लिखवा रही है। ये कदम राज्य सरकार के उस आदेश के बाद उठाया गया है जिसमें कहा गया था कि सभी कांवड़ रूट पर खाने-पीने की सभी दुकानों पर दुकानदारों को अपना नाम लिखना होगा।

पढ़ें :- संभल में शादी से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो बच्चों की मौत, सात घायल

अलीगढ़ एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर जो निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन करवाया जा रहा है। जो भी कांवड़ रुट से आएंगे वो रुट सुचारु रुप से चालू रहे इसके चलते अतिक्रमण हटवाया जा रहा है और जो भी, जहां पर जिस तरह के खाने के स्थल हैं वहां पर उनसे अनुरोध किया गया है कि वो अपना नाम लिखें और अपना नंबर लिखें जिससे कि जो भी कांवड़ लेकर आ रहे हैं उनको कोई भी किसी भी तरह की दिक्कत ना हो उस रुट पर।

विपक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि ये एक खास समुदाय के साथ भेदभाव करने के लिए लाया गया है। बतादें कि हर साल सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा की खास अहमियत है। कांवड़ लेकर जो शिव भक्त निकलते हैं, उन्हें कांवड़िया कहा जाता है। ये कांवड़िये गंगा जल लेने के लिए मशहूर तीर्थ स्थानों की यात्रा करते हैं। इस साल कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होकर छह अगस्त को खत्म होगी।

Advertisement