हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले में स्थित धौलाना थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में बारिश के दौरान मकान की छत भरभराकर गिर गई। जिससे छह बच्चियां मलबे में दब गईं। हादसे में दो बहनों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गईं।
पढ़ें :- हाथरस कांडः भगदड़ में कासगंज के नौ लोगों की भी मौत, परिजनों में कोहराम
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जिस समय छत गिरी, उस समय कमरे में सभी बच्चियां खेल रहीं थीं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में मलबे से बच्चियों को निकाला, लेकिन तब चचेरी बहनों खुशी (11) पुत्री रहीसुद्दीन व माहिरा (6) पुत्री अलीमुद्दीन की मौत हो गई। जबकि चार अन्य बच्चियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ पहुंचे और मौके पर निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार मजदूरी करने वाले तीन भाइयों का परिवार करीब 60 गज के मकान में रहता है। दोपहर में हल्की बारिश के दौरान सभी लोग घर के अन्य कमरों में थे। जबकि बच्चियां बाहर की ओर स्थित बैठकनुमा कमरे में खेल रही थीं। इसी कमरे की छत गिरने से हादसा हुआ।