गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कांवड़ियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी के साथ तोड़-फोड़ की है। इतना ही नहीं गुस्साए कांवड़ियों ने गाड़ी पलट भी दी। पुलिस ने बताया कि गाड़ी कांवड़िए से टकरा गई थी इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
मैनपुरी में 3 कांवड़ियों को बस ने मारी टक्कर
इस बीच मैनपुरी से भी कांवड़ियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार एक डबल डेकर बस ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 3 कांवड़िएं गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद साथ चल रहे अन्य कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ की। फिलहाल घायल कांवड़ियों को हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा किशनी थाना इलाके में हुआ।
गाजीपुर में 3 कांवडियों की मौत
इससे पहले गाजीपुर में रविवार देर रात तेज गति से आ रही बोलेरो ने 5 कांवड़ियों को कुचल दिया। हादसे में 2 कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि 3 घायल हो गए। सभी कांवड़िएं बैजनाथ धाम से पैदल वाराणसी के कैथी मार्कंडेय धाम जा रहे थे। हादसा सैदपुर के बभौरा गांव के पास हुआ। मरने वालों की पहवान आदित्य और कौशल के रूप में हुई है दोनों की उम्र 15 साल थी।