Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP : लिसाड़ी गेट में मचा बच्चा चोरी का शोर, तीन फर्जी साधुओं को किया पुलिस के हवाले

UP : लिसाड़ी गेट में मचा बच्चा चोरी का शोर, तीन फर्जी साधुओं को किया पुलिस के हवाले

By up bureau 

Updated Date

UP : लिसाड़ी गेट में मचा बच्चा चोरी का शोर, तीन फर्जी साधुओं को किया पुलिस के हवाले

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के प्रहलाद नगर में लोगों ने तीन साधुओं पर फर्जी साधु बनकर हिंदू समाज को बदनाम करने की नीयत से वेशभूषा बदलकर आरोप लगाते हुए साधुओं को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। लोगों ने बताया एक साधु जिसने अपना नाम सोहन बताया तलाशी लेने पर उसके पास से आधार कार्ड की कॉपी मिली जिसमें उसका नाम शमीम दर्शाया गया दूसरी की तलाशी में आधार कार्ड पर गौरव नाम दर्शाया गया। मगर आधार कार्ड पर फोटो 15 वर्षीय बच्चे की लगी हुई थी।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

आज दोपहर समय करीब 3:00 बजे पहलाद नगर वासियों ने तीन फर्जी साधु पड़कर थाने ले आए और पुलिस को सौंप दिया। पहलाद नगर वासियों ने बताया तीनों फर्जी साधु लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इस्लामाबाद की ओर से प्रहलाद नगर मे अलग-अलग स्थानों पर घूमकर थे और अपने आप को हिंदू बता रहे थे पूछताछ में तीनों साधु यमुनानगर के बता रहे थे। लोगों ने तीनों साधुओं पर बच्चा चुराने का भी आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस साधुओं से पूछताछ में जुटी हुई है।

Advertisement