Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. भारत डायनमिक्स लिमिटेड में 100 पदों पर होंगी भर्तियां, 23 जून तक करें अप्लाई

भारत डायनमिक्स लिमिटेड में 100 पदों पर होंगी भर्तियां, 23 जून तक करें अप्लाई

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली।  सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार के अधीन आने वाले भारत डायनमिक्स लिमिटेड में वैकेंसी निकली है। जिसके तहत प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट ऑफिसर समेत 100 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

इसके लिए उम्मीदवार भारत डायनमिक्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट i-register.co.in/veerareg23/home.aspx पर जाकर 23 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। भारत डायनमिक्स लिमिटेड में सेलेक्ट उम्मीदवार को हर महीने 30 हजार से लेकर 39 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा हर साल 10 हजार रुपए अतिरिक्त एलाउंस के रूप में मिलेंगे।

जानें कितनी हैं रिक्तियां

भारत डायनमिक्स लिमिटेड में निकली वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का संबंधित ब्रांच से कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ इंजीनियरिंग पास होना जरूरी है। ये बेसिक मांग है।

जबकि कई पद के लिए इंजीनियरिंग में पीजी किए कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक साल का अनुभव भी होना चाहिए। जैसे प्रोजेक्ट इंजीनियर मैकेनिकल पद के लिए फर्स्ट क्लास में बीटेक, बीई या एमटेक, एमई किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

भारत डायनमिक्स लिमिटेड में निकली भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 300 रूपए शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एक्स-एसएम को आवेदन शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना होगा।

ऐसे करें अप्लाई

अप्लाई करने के लिए भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद अप्लाई फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरना होगा। आवश्यकता अनुसार अपने शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें। यदि फॉर्म में अप्लाई शुल्क का पूछा गया है तो भुगतान करें। अंत में सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट कर लें।

असिस्टेंट मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पद पर निकली वैकेंसी

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

नई दिल्ली। बीडीएल में अच्छी सैलरी और बड़े पद पर नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। संस्थान में 12 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2023 है। जबकि हार्ड कॉपी जमा करने की तिथि 27 जुलाई है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषयों में स्नातक/स्नातकोत्तर के साथ-साथ इंजीनियरिंग डिग्री और अन्य निर्धारित योग्यता और कार्य अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 28 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन शुल्क 500 रुपये है।

Advertisement