जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के 652 पदों पर भर्तियां निकली हैं। जिसमें 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट dsrrau.info की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें :- राजस्थान सरकार के महिला आरक्षण के फैसले पर युवाओं को ऐतराज!
उम्मीदवारों को किसी भी यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में ग्रेजुएट या समकक्ष होना जरूरी है। इसके साथ ही भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम 1970 के तहत उनकी डिग्री को मान्यता प्राप्त होना चाहिए। भर्ती प्रक्रिया में 20 से 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। चयन होने पर हर महीने उम्मीदवारों की सैलरी 82 हजार 400 रुपए शुरुआती होगी।
राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट में होने वाली इस भर्ती में उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
पढ़ें :- राजस्थान की भजनलाल सरकार के पहले बजट में क्या होगा ख़ास… आमजन को क्या आस ?
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट info पर जाएं।
- फिर होम पेज पर, डीएसआरआरएयू भर्ती या करियर पर क्लिक करें।
- इसके बाद DSRRAU AMO Recruitment 2023 Notification खोलें और एलिजिबिलिटी चेक करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को बिना किसी गलती के भरें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र सबमिट करें।
- अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल कर रख लें।