वाराणसी। वाराणसी-गाजीपुर सेक्शन के औड़िहार स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के चलते 22 जून से 15 ट्रेनें 26 जून तक निरस्त रहेंगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
पढ़ें :- PM मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर का किया उद्घाटन, दिल्ली को 12200 करोड़ की दी सौगात, लोगों का सफर हुआ और आसान
निरस्त की गई ट्रेनों में भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष ट्रेन, आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष ट्रेन, भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित ट्रेन, वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष ट्रेन, गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी ट्रेन शामिल हैं।
वहीं, 22 जून को ही वाराणसी सिटी और बनारस स्टेशन से चलने वाली एक-एक ट्रेन निरस्त रहेगी। इनमें वाराणसी सिटी से चलने वाली वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस और बनारस से चलने वाली बनारस-गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस अप और डाउन शामिल है।