Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. छत्तीसगढ़ः लड़की से बात करने का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठा रुपया, दो गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ः लड़की से बात करने का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठा रुपया, दो गिरफ्तार

By Rajni 

Updated Date

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने धमकाकर ब्लैकमेल कर रकम ऐंठने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शिवम शर्मा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सुंदर नगर मिलेनियम चौक के पास डीडी नगर रायपुर का निवासी है।

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

डर कर  3480 रुपया दे दिया

वह 18 मई को शाम 06.30 बजे बूढा तालाब इंडोर स्टेडियम गेट के पास अपनी स्कूटी से किनारे खडे होकर मोबाइल से अपने मित्र से बात कर रहा था। उसी समय दो व्यक्ति आए और बोले कि तुम किसी लडकी से बात करते हो। जिसका वीडियो, फोटो हमारे पास है।  उस फोटो एवं वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर देंगे, कहकर प्रार्थी को डराकर भयभीत कर उसे  इंडोर स्टेडियम के अंदर ले गये एवं प्रार्थी से 15 हजार रुपये की मांग करने लगे। डर कर उसने 3480 रुपया दे दिया।

दोनों एक दूसरे का नाम नीतेश सिंह एवं दीपक सोनवानी कहकर बोल रहे थे। प्रार्थी से पैसे लेने के बाद दोनों फरार हो गये। कोतवाली पुलिस की टीम ने कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र करते हुए अंततः आरोपी नितेश सिंह एवं दीपक सोनवानी निवासी देवेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र
Advertisement