ललितपुर। यूपी के ललितपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
घटना ललितपुर के थाना बार क्षेत्र के ग्राम टोड़ी का है। जहां एक ट्रैक्टर पर सवार होकर 3 लोग कच्चे रास्ते से जा रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर एक गड्ढे में जाकर पलट गया। जिसमें एक व्यक्ति ट्रैक्टर के नीचे दब गया तो वहीं दो लोग दूर जाकर गिर गए।
दोनों को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में साधु सिंह यादव, रामपाल, गब्बर सिंह यादव तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।