मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में बच्चा चोरी का आरोप लगाकर तीन साधुओं को लाठी-डंडों से पीटा गया। पिटाई का वीडियो वायरल होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। दबंगों ने फर्जी साधु बताकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। हमलावरों ने साधुओं से हनुमान चालीसा और गोत्र पूछा। नहीं बताने पर पिटाई कर दी।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
थाने से कुछ दूरी पर सरेआम साधुओं की पिटाई की गई, बावजूद इसके पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के बाद पुलिस जांच में साधु सही पाए गए थे,फिर भी पीटने वाले पर कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष है। घटना लिसाड़ी थाना गेट प्रहलाद नगर की है।