Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पानी भरे गड्ढे में गिरी बाइक, तीन युवकों की मौत

यूपीः सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पानी भरे गड्ढे में गिरी बाइक, तीन युवकों की मौत

By Rajni 

Updated Date

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के टिनिच मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे तीनों युवक बस्ती जिले से गोंडा जिले के रसूलपुर अपने गांव जा रहे थे। वह अपनी रिश्तेदारी में बरहना गांव आए थे। वापस घर जाते समय रास्ते में अज्ञात वाहन ने पल्सर गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी। तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पानी भरे गड्ढे में गिर गई। जिससे बाइक पर सवार तीनों युवक पानी में डूब गए।

पानी में डूबने की वजह से तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।  मृतकों में शत्रुघ्न और फूलचंद गोंडा जिले के रहने वाले थे। वहीं तीसरा मृतक आनंद उन्नाव जिले का रहने वाला था। पुलिस ने तीनों शवों और बाइक को पानी के गड्ढे से बाहर निकाला। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Advertisement