आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसने उत्तर प्रदेश पुलिस और उसके कार्रवाई को एक बार फिर सवालों को कठघरे में ला खड़ा किया है। हाथरस की पुलिस ने आगरा के बरहन इलाके में चोरी के आरोप में एक परिवार को उठा लिया और बाद में यह कह कर छोड़ दिया कि एक लाख देने होंगे। चूँकि लड़का एक गरीब परिवार से संबंध रखता था तो पैसा न जुटा पाने के कारण उसने पुलिस प्रतारणा से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
इस दौरान मृतक का परिवार और उसका भाई विनोद हताश हो गया। परिवार ने पुलिस के खिलाफ मुकदमा लिखवाने की कई कोशिशें की मगर वो मुकदमा नहीं लिखवा सका। ऐसे में विनोद ने भी न्याय की उम्मीद खो दी और हतास स्थिति में उसने भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जिसके बाद जब मामले ने मीडिया में तूल पकड़ा तो सादाबाद के थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया। साथ जो एक एडिशनल एसपी को जांच के आदेश दिए गए। गौरतलब है कि जिस परिवार के साथ ये घटना घटित हुई है वो बेहद गरीब है।
वहीं, इस पूरे मामले के चलते ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल छाया हुआ है। उन्होंने पुलिस वालों का जमकर विरोध किया। गांव में पुलिस कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है, गांव में तनाव का माहौल है।