मसूरी। मसूरी में रविवार देर रात तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मसूरी में कई जगहों पर सड़कों पर भारी मलबा आने से यातायात बाधित हो गया। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मसूरी देहरादून मार्ग पर जेपी बैंड के पास सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आने से रास्ता बंद हो गया जिससे सैंकड़ों वाहन सड़क पर फंस गए।
पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी
सुबह के समय पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा सड़क पर आए मलबे को जेसीबी के द्वारा हटाकर यातायात को सुचारु किया गया। लोगों ने बताया कि भारी बारिश के कारण उनकी गाड़ी मलबे में फंस गई जिसके बाद उनको अपनी गाड़ी छोड कर सुरक्षित स्थान पर जाना पडा। जेपी बैंड के पास आये मलबे के कारण सडक के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया । लोगों को कई घंटे जाम में ही फंसे रहने पड़ा।