Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड में भीषण हादसाः ट्रैवलर बस अलकनंदा नदी में गिरी, 13 की मौत

उत्तराखंड में भीषण हादसाः ट्रैवलर बस अलकनंदा नदी में गिरी, 13 की मौत

By HO BUREAU 

Updated Date

bus accident

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले में सवारियों से भरी ट्रैवलर बस अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे में 13 की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इसमें 26 यात्री सवार थे। रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाइवे पर रैतोली के पास ट्रैवलर बस अलकनंदा नदी में गिर गई।

पढ़ें :- उत्तराखंड नगर निकायः मलिन बस्तियों के मुद्दों पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

सूचना पर पुलिस, प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीमें मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। कहा कि ज़िलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Advertisement