संभल। यूपी के संभल जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में बैठे 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि तेज रफ़्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जबकि सामान्य घायलों को जिला अस्पताल संभल भेजा गया। केला देवी थाना क्षेत्र के लोग ट्रैक्टर ट्राली से गंगा घाट से अंतिम संस्कार कर घर लौट रहे थे। सूचना पर मौके पर डीएम मनीष वंसल और एसपी कुलदीप भी गुनावत पहुंचे। हादसा रजपुरा थानाक्षेत्र के दीपपुर गांव के पास हुआ।