Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. सेहत के लिए इन महत्वपूर्ण विटामिन का ख़ज़ाना है शलजम, पढ़ें पूरी खबर

सेहत के लिए इन महत्वपूर्ण विटामिन का ख़ज़ाना है शलजम, पढ़ें पूरी खबर

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

शलजम हरी सब्जियों में शामिल होती है शलजम खाने के कई फायदे हैं रोजाना अगर आप शलजम से बनी सब्जी लिया उसका जूस पीते हैं तो आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है चलिए आज हम आपको बताते हैं शलजम से बनने वाली सब्जी के बारे में..

पढ़ें :- पिज़्ज़ा बनाम पराठा: फास्ट फूड ने कैसे बदल दी भारत की थाली

शलजम खाने में साफी टेस्टी होती है शलजम की सब्जी बनाने से पहले इस बातों का जरूर ध्यान रखें सब्जी बनाते समय शलजम को अच्छे से पानी में धोले उसके बाद शलजम के लिए एक कप प्यास एक, कप टमाटर, हरा धनिया, लहसुन और मसालों में गरम मसाला हल्दी मिर्चा नमक ही सब निकाल कर रख ले।

सबसे पहले आप कुकर में तेल गर्म करें तेल गर्म करके उसमें कटा हुआ लहसुन अदरक डाले उसके बात कटा हुआ प्याज टमाटर डालकर भुने। उसके बाद जब मसाला ब्राउन दिखे तो उसमें कटा हुआ शलजम और अगर आप चाहे उस में आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको हल्की ग्रेवी वाली सब्जी खानी है तो उसमें थोड़ा सा पानी डाल दें या सूखी सब्जी खानी है तो जैसे एक कुकर की एक सिटी बाद उसे कैसे उतारते हैं यकीन करें यह सब खाने सिर्फ खाने में टेस्टी होती है उतनी फायदेमंद भी होती है, संगम हमारे शरीर को काफी ताकत देती है और खून बढ़ाते हैं

1-शलजम की तासीर गरम होती है, आप इसका ज्‍यादा सेवन करेंगे तो डायर‍िया की समस्‍या हो सकती है।

पढ़ें :- ‘House Of Himalaya’ स्टोर का भव्य उद्घाटन: प्राकृतिक सौंदर्य और आयुर्वेदिक उत्पादों का संगम

 

2-शलजम में ऑक्‍सीलेट्स की मात्रा कम होती है ज‍िससे पित्‍ताशय वाले मरीजों को समस्‍या हो सकती है।

Advertisement