Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हरियाणा
  3. हरियाणाः महंगे मोबाइल फोन चुराने वाले दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल

हरियाणाः महंगे मोबाइल फोन चुराने वाले दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल

By HO BUREAU 

Updated Date

accused arrest

गुरुग्राम। गुड़गांव पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो महंगे फोन चुरा कर दिल्ली की गफ्फार बाजार में बेच रहा था। पुलिस ने मोबाइल फोन चुराने वाले आरोपी और उसे खरीदने वाले दुकानदार दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने जांच के दौरान दो युवकों को काबू किया। जिनकी पहचान अमित शर्मा व संजय के रूप में हुई।

पढ़ें :- हरियाणाः प्रॉपटी डीलर के घर पर फायरिंग करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख की मांगी थी रंगदारी

पूछताछ के दौरान दिल्ली, यूपी और गुरुग्राम में चोरी की तीन दर्जन वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की।  अमित पर चोरी, धोखाधड़ी व गबन करने के  21 मामले दिल्ली के विभिन्न थानों व चोरी करने के लगभग 17 मामले गुरुग्राम, फरीदाबाद व उत्तर-प्रदेश में दर्ज है।

आरोपी पहले भी 3 बार जेल जा चुका है तथा फरवरी माह में ही जेल से बाहर आया है। आरोपी संजय पर भी चोरी का सामान खरीदने के 4 केस दिल्ली में दर्ज  है। आरोपी अमित शर्मा को वर्ष-2018 में भी गबन के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान आरोपी अमित शर्मा की गिरफ्तारी पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 10 हजार का ईनाम भी घोषित हुआ था।

Advertisement