फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बरसात के भरे पानी के गड्ढे में डूब कर दो भाइयों की मौत हो गई। लोगों का कहना था कि भट्ठा के लिए अवैध खनन कर गड्ढा बनाया गया था।
पढ़ें :- हाथरस कांडः भगदड़ में कासगंज के नौ लोगों की भी मौत, परिजनों में कोहराम
बारिश होने से गड्ढे में पानी भर गया था। दोनों भाई गड्डे में भरे पानी में नहाने गए थे, लेकिन गहरा होने के कारण दोनों डूब गए। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को मृत अवस्था में बाहर निकाला। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर थ्योरी गांव में हुई।