Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठः सीसीएस यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुट भिड़े, जमकर चलीं गोलियां,  5 छात्र गिरफ्तार

मेरठः सीसीएस यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुट भिड़े, जमकर चलीं गोलियां,  5 छात्र गिरफ्तार

By Rakesh 

Updated Date

मेरठ। मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय में शुक्रवार को छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर गोलियां भी चलीं। कैंपस में पिस्टल लहराता एक छात्र सीसीटीवी फुटेज में नजर आया है। बता दें कि मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए।

पढ़ें :- UP: फतेहपुर में चलती बस से कंडक्टर ने छात्रों को धकेला, कुचलने से एक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम

घटना के संबंध में पुलिस ने हिंसक संघर्ष में शामिल पांच आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। मेरठ एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि थाना मेडिकल अन्तर्गत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के दो गुटों के बीच में कहासूनी के बाद मारपीट हो गई।

इस दौरान एक छात्र द्वारा फायरिंग किए जाने की भी जानकारी मिली है। छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग की सूचना मिलते ही तत्काल मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी के अनुसार घटना के संबंध में पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement