Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अलीगढ़ः बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अलीगढ़ः बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

By Rajni 

Updated Date

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र अंतर्गत गांव ऐचना के पास दो बाइकों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार दोनों चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक मृतक के भाई दीपक ने बताया कि उनका भाई सचिन शनिवार रात्रि शहर से गांव की ओर जा रहा था।

जैसे ही वह गांव ऐचना के निकट पहुंचा तभी सामने से आती मोटरसाइकिल से उनकी मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। जिसके बाद दोनों की ही मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

Advertisement