Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP : मैनपुरी जिले में आकाशीय बिजली और विद्युत करंट लगने से दो लोगों की मौत

UP : मैनपुरी जिले में आकाशीय बिजली और विद्युत करंट लगने से दो लोगों की मौत

By up bureau 

Updated Date

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में अलग-अलग दो स्थानों पर दो लोगों की मौत हो गई है पूरे मामले के अनुसार बीती देर रात 10:30 बजे तकरीबन रुक-रुक कर हो रही बारिश होने के चलते आकाशीय बिजली गिरने के चपेट में आने से अश्वनेश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी नगला फरेती थाना ओरछा क्षेत्र के रहने वाले हैं 10:30 बजे रात में अपने खेतों की ओर जा रहे थे तभी तेज बारिश के साथ बिजली आकाशीय गिरने की चपेट में आने से गंभीर हालत में उनका जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार देते हुए उन्हें मृत घोषित कर दिया तो वहीं दूसरी घटना जनपद के थाना एलाऊ क्षेत्र में होने का बताया गया है यहां के निवासी राहुल उर्फ प्रवीण कुमार पुत्र स्वर्गीय रामगोपाल निवासी नगला खेड़ा एलाऊ थाना क्षेत्र रतनपुर बरा के रहने वाले हैं ई रिक्शा चलाने का काम किया करते थे ई रिक्शा खड़ा करने के बाद अपने घर जाते समय ही एचटी लाइन की चपेट में आने से उनको गंभीर रूप से घायल हो गए इसके बाद उनको जिला अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार देते हुए मृत घोषित कर दिया है दोनों ही लोगों की मौत हो गई है तो वहीं परिवार के लोगों का रो रो के बुरा हाल बना हुआ है परिवार के लोगों द्वारा दोनों ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
Advertisement